राजकोट में 10 जुआरी गिरफ्तार, 60 हजार जब्त
गुजरात में राजकोट शहर के कुवाडवा रोड क्षेत्र में आज 10 जुआरियों को गिरफ्तार करके उनसे 60 हजार से अधिक रुपये जब्त कर लिए गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-01 15:44 GMT
राजकोट । गुजरात में राजकोट शहर के कुवाडवा रोड क्षेत्र में आज 10 जुआरियों को गिरफ्तार करके उनसे 60 हजार से अधिक रुपये जब्त कर लिए गए।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर खेरडी गांव के एक खेत पर तडके छापा मारा गया। इस दौरान वहां जुआ खेल रहे दस जुआरियों को पकड कर उनसे 62 हजार 200 रुपये, 22 हजार मूल्य के नौ मोबाइल फोन तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
इसी तरह बी डिवीजन क्षेत्र में भी पारेवडी चौक के निकट पार्किंग में जुआ खेल रहे छह जुआरियों को पकड कर उनसे 2750 रुपये तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामले दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।