महावीर जयंती पर 10 दिवसीय कार्यक्रम 31 मार्च से शुरू

राजस्थान के उदयपुर में सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद द्वारा महावीर जयंती पर दस दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 31 मार्च से शुरू किया जाएगा;

Update: 2017-03-20 11:59 GMT

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद द्वारा महावीर जयंती पर दस दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 31 मार्च से शुरू किया जाएगा ।

परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि पहले दिन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के उदयपुर चैप्टर की ओर से विराट कवि सम्मेलन से कार्यक्रमों का आगाज होगा।

एक अप्रेल को पर्यावरण एवं महावीर के सिद्धांतों पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी जबकि दो अप्रेल को भारतीय जैन संघटना के तत्वावधान में नई पीढ़ी नई सोच जैन समाज पर सेमिनार होगा।ओसवाल जैन कान्फ्रेंस की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 

इसी प्रकार तीन अप्रेल को एमबी हॉस्पिटल में सेवा कार्यों के तहत मरीजों को फल-बिस्किट वितरण किए जाएंगे, चार अप्रेल को फतहसागर की पाल पर जैन सोशयल ग्रुप उमंग की ओर से सामूहिक नवकार महामंत्र जप एवं 1008 दीपकों से आरती की जाएगी। कार्यक्रम के तहत पांच अप्रेल को ऑल इंडिया जैन माइनोरिटी सेल मेवाड़ की ओर से तेरापंथ भवन में अल्पसंख्यक पर सेमिनार होगा वहीं छह अप्रेल को नगर निगम प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। 

इसी क्रम में सात अप्रेल को श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से लोककला मंडल में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा आठ अप्रेल को आओ मेहंदी रचाएं एवं भक्तिगीत प्रतियोगिता तेरापंथ भवन में होगी जबकि अंतिम दिन नौ अप्रेल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 

शोभायात्रा में विभिन्न समाजों, संगठन, विद्यालयों, संस्थाओं की झांकियां शामिल की जाएगी। इनमें श्रेष्ठ तीन झांकियों को क्रमशः सात हजार, पांच हजार एवं तीन हजार रूप्ए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News