देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1.72 लाख मामले, 1008 लोगों ने गंवाई जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज बढ़े हैं;

Update: 2022-02-03 09:44 GMT

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज बढ़े हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 72 हजार 433 नए मामले सामने आए हैं और 1008 लोगों की मौत हो गई। कल की तुलना में आज कोरोना के 6.8 फीसदी मामले ज्यादा आए हैं।

बता दें कि 6 दिन बाद भारत में मौत का आंकड़ा घटा है। बुधवार को देश में 1,733 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इससे पहले मंगलवार को 1192 तो सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।

Full View

Tags:    

Similar News