बांदीपुरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 1 जवान शहीद
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव निवासी सेना का एक जवान श्रीनगर के बांदीपुरा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-15 11:15 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव निवासी सेना का एक जवान श्रीनगर के बांदीपुरा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बदलापुर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्वर्गीय लाल साहब यादव का पुत्र आशुतोष यादव (27) कल श्रीनगर के बांदीपुर क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में शहीद हो गया।
वह 111 राकेट रेजीमेंट में सिपाही था ।जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड गयी।शहीद का शव आज दोपहर यहां पहुचने की उम्मीद की जा रही है।