अयोध्या आतंकी हमले में 1 व्यक्ति बरी, योगी ने फैसले किया का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में 2005 में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रयागराज की विशेष अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले का मंगलवार को स्वागत किया;

Update: 2019-06-18 23:32 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में 2005 में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रयागराज की विशेष अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले का मंगलवार को स्वागत किया और कहा कि इस मामले में जो व्यक्ति बरी हुआ है, उसके खिलाफ फिर से अपील की जाएगी। सरकार की तरफ से जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा है, "जो व्यक्ति बरी हुआ है, उस पर विधिक राय लेते हुए पुन: अपील की जाएगी। इसके साथ ही आगे के फैसले पर सरकार अपनी नजर बनाए रखेगी।"

गौरतलब है कि नैनी केंद्री जेल में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया है। चारों दोषियों पर हमले की साजिश रचने का आरोप था। पांच जुलाई, 2005 रामनगरी के इतिहास का काला दिन था।

विस्फोटों और गोलियों की आवाज से रामनगरी हिल उठी थी। जिस समय अयोध्या में टेंट में विराजमान रामलला पर आतंकियों ने हमला किया, मंदिरों में रामनाम और घंटा-घड़ियाल की ध्वनि गूंज रही थी, लोग पूजा-पाठ में व्यस्त थे। आतंकी हमले के प्रत्यक्षदर्शी आज भी घटना को याद करके सिहर उठते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News