चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की कासंगज पुलिस ने चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में एक और आरोपी सलमान को आज गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2018-02-06 17:27 GMT

कासगंज।  उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस ने चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में एक और आरोपी सलमान को आज गिरफ्तार कर लिया।

Photo of another accused, Salman, arrested in #ChandanGupta murder case. #Kasganjclashes pic.twitter.com/D0tBMPZqsC

— ANI UP (@ANINewsUP) February 6, 2018


 

पुलिस अधीक्षक पियूष श्रीवास्तव ने बताया कि गत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसा के दौरान फायरिंग में गोली लगने से चंदन गुप्ता नामक युवक की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के एक और आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गये हैं। 

गौरतलब है कि चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस अब तक मुख्य हत्यारोपी सलीम, नसीम और वसीम समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में कई नामजद अभी भी फरार चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News