बीजेपी नेता की हत्या के मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली सीमा के समीप भारतीय जनता पार्टी के नेता गजेन्द्र भाटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी राजू पहलवान को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया

Update: 2017-09-25 16:45 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली सीमा के समीप भारतीय जनता पार्टी के नेता गजेन्द्र भाटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी राजू पहलवान को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया।

राजू पहलवान को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

इन आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने सुपारी लेकर भाटी की हत्या की थी। पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा भी इस मामले में एक आरोपी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने आज कहा कि इस मामले में  शर्मा अब भी फरार हैं और यदि वह पुलिस के सामने या अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो अपराध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 तहत उनके घर का सामान कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता  भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में उनके परिजनों ने श्री शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
 

Tags:    

Similar News