शिवपुरी में गांजे के 1 लाख रुपए के पौधे बरामद
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक घर के बड़े से आंगन में हो रही गांजे की अवैध खेती का खुलासा करते हुए करीब एक लाख रुपए मूल्य के पौधे बरामद किए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-20 11:55 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक घर के बड़े से आंगन में हो रही गांजे की अवैध खेती का खुलासा करते हुए करीब एक लाख रुपए मूल्य के पौधे बरामद किए हैं।
सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरा में पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को 23 पौधे बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने आज बताया कि मिली सूचना के आधार पर कल दोपहर ग्राम डोंगरा निवासी बृजमोहन रावत के घर में कार्रवाई की गई।
घर से अवैध गांजे की खेती बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से 23 पेड़ बरामद किए गए हैं।