दक्षिण अफ्रीका में विमान दुर्घटनाग्रस्त में 1 की मौत,  20 घायल

 दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में वंडरबूम हवाईअड्डे के पास मंगलवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक शख्स की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए

Update: 2018-07-11 11:37 GMT

जोहान्सबर्ग।  दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में वंडरबूम हवाईअड्डे के पास मंगलवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक शख्स की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। 

आपातकालीन चिकित्सीय सेवा प्रदाता ईआर24 के प्रवक्ता रसेल मियरिंग ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "दुर्घटनास्थल पर हम चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। घायलों का उपचार जारी है।"

उन्होंने कहा कि ईआर24 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराएगा। 

वहीं, मंगलवार तक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण नहीं पता चल सका है लेकिन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि दुर्घटना से पहले विमान एक फैक्ट्री की इमारत से टकराया था। 

चार्टेड विमान कन्वेयर-340 डच एयरलाइन मार्टिनेयर से संबंधित है। वंडरबूम हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Full View

Tags:    

Similar News