लखनऊ में हिंसक विरोध प्रदर्शन में गोली लगने से 1 की मौत

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौत हो गई है;

Update: 2019-12-19 22:19 GMT

लखनऊ। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, मरने वाले की पहचान हुसैनाबाद इलाके के सज्जाद बाग निवासी मोहम्मद वकील के रूप में हुई है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मृत्यु पुलिस की गोली से हुई है या इसका कोई अन्य कारण है।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में ट्रॉमा सेंटर के एक डॉक्टर ने कहा, "फॉरेंसिक विशेषज्ञ जांच कर यह बता पाएंगे कि किस तरह की गोली से उसकी जान गई है। वह जब यहां लाया गया तो उसके पेट में गोली लगी हुई थी। हमने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई"

इस मौत पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।

Full View

Tags:    

Similar News