सड़क हादसे में 1 की मौत, 7 घायल

 राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर में आज एक बेकाबू ट्रोला सड़क पर खडे़ तीन वाहनों को चपेट में लेते हुये एक मिठाई की दुकान में घुस गया;

Update: 2017-03-12 13:27 GMT

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर में आज एक बेकाबू ट्रोला सड़क पर खडे तीन वाहनों को चपेट में लेते हुये एक मिठाई की दुकान में घुस गया जिससे एक की मृत्यु हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये ।

इस हादसे में घायल हुये सभी लोगों को परबतसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां छह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार आज सवेरे आठ बजे के करीब मंगलाना तिराहे पर तेज गति से चल रहा ट्रोला बेकाबू होकर खडी बस, ट्रेक्टर और बाईक को टक्कर मारते हुये एक मिठाई की दुकान में घुस गया जिससे ट्रेक्टर चालक और बाईक सवार सहित दुकान में बैठे आठ लोग घायल हो गये । इनमें से एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी । पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News