जेंडाया ने बड़ी ही सहजता से स्टंट किए: ह्यू जैकमैन
फिल्म 'स्पाइड-मैन : होमकमिग' की अभिनेत्री जेंडाया का कहना है कि ह्यू जैकमैन फिल्म 'द ग्रेटेस्ट शोमैन' में उनके स्टंट से खासे प्रभावित हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-17 12:12 GMT
लॉस एंजेलिस। फिल्म 'स्पाइड-मैन : होमकमिग' की अभिनेत्री जेंडाया का कहना है कि ह्यू जैकमैन फिल्म 'द ग्रेटेस्ट शोमैन' में उनके स्टंट से खासे प्रभावित हुए हैं। वेबसाइट ईडब्ल्यू डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म में जेंडाया कलाबाजी करने वाली कलाकार की भूमिका में हैं। इसके लिए उन्होंने महीनों प्रशिक्षण भी लिया।
जेंडाया ने कहा, "मैंने कुछ नया सीखा, जिसके बारे में मैंने कभी सोचना भी नहीं था कि मैं कभी कुछ ऐसा करूंगी। लेकिन मैंने किया।" जेंडाया बहुत खुश हैं कि जैकमैन उनसे खासे प्रभावित हैं।
जैकमैन ने कहा, "मैं उसे यूनिकॉर्न कहता हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई जेंडाया जैसा है और उस जैसा कभी करेगा। इस लड़की ने बड़ी ही सहजता से स्टंट किए हैं।"