युवती ने अपने खेत पर आत्मदाह किया

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक युवती ने अपने खेत पर आत्मदाह कर लिया;

Update: 2018-01-29 17:25 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक युवती ने अपने खेत पर आत्मदाह कर लिया।

कोतवाली थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि परात चौकी अंजर्गत मढइयन गांव निवासी एक युवती ने कल अपने खेत पर जाकर आत्मदाह कर लिया। बुरी तरह जले हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

युवती की मां के मुताबिक वह कल सुबह घर से शॉल ओढ़कर खेत के लिए निकली थी। इसी दौरान संभवत: उसने घर से मिट्टी के तेल का डिब्बा उठा लिया।

युवती के इस कदम के अब तक कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस मर्ग कायम कर जांच और पूछताछ कर रही है।

 

Tags:    

Similar News