फिलीपींस: आईएस के हमले में छह सैनिकों की मौत

 दक्षिणी फिलीपींस द्वीप में इस्लामिक स्टेट(आईएस) समर्थक आतंकवादियों के हमले मे छह सैनिकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-11-10 15:29 GMT

मनीला।  दक्षिणी फिलीपींस द्वीप में इस्लामिक स्टेट(आईएस) समर्थक आतंकवादियों के हमले मे छह सैनिकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

सेना के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बुधवार को सेना ने मारावी शहर को फिर से अपने नियंत्रण में लेने के बाद आतंकवादियों की ताक में थी।

इसी दौरान सुमिशिमप इलाके में आतंकवादी समूह के सब-कमांडर फुरिजी इनदामा की तलाश में लगे सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 10 सैनिक घायल हो गये। घायल सैनिकों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी छह सैनिकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News