शाहिद-मीरा के घर आया नन्हा मेहमान,मीशा को मिला छोटा भाई​​​​​​​

 बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर दूसरी बार पापा बन गये;

Update: 2018-09-06 13:26 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर दूसरी बार पापा बन गये हैं।

शाहिद और मीरा के घर में एक बार फिर खुशियां छाई हैं। मीरा ने बुधवार रात बेटे काे जन्म दिया। उन्होंने इससे पहले बेटी मीशा को जन्‍म दिया था। 

मीरा ने अपनी बेटी का नाम अपने और शाहिद के नाम के पहले अक्षर को मिलाकर रखा था। शाहिद ने 2015 में दिल्‍ली की रहने वालीं मीरा राजपूत से शादी की थी। मीरा को कल मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। मीरा और शाहिद अपने दूसरे बच्‍चे को लेकर काफी उत्‍सा‍हित थे। मीरा ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उनके घर बेटा आए या बेटी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

शाहिद कपूर इस समय अपना पूरा वक्त मीरा के साथ गुजार रहे हैं। शाहिद ने कुछ दिनों पहले ही मीडिया को बताया था कि वह अपने दूसरे बच्चे का ख्याल रखने के लिए काम से थोड़े दिन का ब्रेक भी लेंगे। शाहिद और मीरा को बॉलीवुड से बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

Tags:    

Similar News