सीरिया के दमिश्क में रॉकेट हमला, 35 लोगों की मौत
सीरिया के दमिश्क में भीड़भाड़ वाले बाजार को लक्षित कर किए गए रॉकेट हमले में 35 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-21 11:47 GMT
दमिश्क। सीरिया के दमिश्क में भीड़भाड़ वाले बाजार को लक्षित कर किए गए रॉकेट हमले में 35 लोगों की मौत हो गई।
पूर्वी दमिश्क के काशकौल बाजार क्षेत्र में रॉकेट हमला हुआ। इस हमले में कई लोग घायल हो गए।
यह अन्य हमलों में से एक था जिसमें राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में मोर्टार के गोलों द्वारा चार लोगों की मौत हुई।