नक्सली को पकड़वाने पर एक करोड़ का इनाम

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सलियों का सूचना देने वाले व्यक्तियों को इनकी गिरफ्तारी नाम की राशि एक करोड़ से 2,50,0000 रुपये तक मिलेगी।;

Update: 2020-06-29 16:14 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सलियों का सूचना देने वाले व्यक्तियों को इनकी गिरफ्तारी नाम की राशि एक करोड़ से 2,50,0000 रुपये तक मिलेगी।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राजपूत ने बताया कि नक्सलियों के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्तियों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जारी सूची में 10000000 रुपए के इनामी नक्सली गगन ना राव गणपति उर्फ रमन्ना राव कटकम सुदर्शन और वेणुगोपाल और भूपति सहित 34 हार्डकोर नक्सली शामिल हैं। इनमें से नौ पर 40-40 लाख और 17 नक्सलियों पर 500000 का इनाम घोषित है। अर्थात 34 में से 29 नक्सली ऐसे हैं जिन पर एक करोड़ से 25 लाख तक के इनाम घोषित है।

गौरतलब है कि 4 दिन पहले सरकार के गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया था कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस के अलर्ट होने के बाद संभवत बड़े नक्सलियों द्वारा वारदात के मंसूबे पर पानी फिर गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News