चेन्नई में महोत्सव में प्रस्तुति देंगे रैपर डिवाइन
रैपर डिवाइन यहां होने वाले 'कोवलोंग प्वाइंट सर्फ, म्यूजिक एंड योगा फेस्टिवल' में पहली बार अपनी प्रस्तुति देंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 15:10 GMT
चेन्नई। रैपर डिवाइन यहां होने वाले 'कोवलोंग प्वाइंट सर्फ, म्यूजिक एंड योगा फेस्टिवल' में पहली बार अपनी प्रस्तुति देंगे। अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज' के एक गीत में अपनी आवाज दे चुके डिवाइन 27 अगस्त को यहां इस कार्यक्रम में 60 मिनट की प्रस्तुति देंगे।
रैपर ने एक बयान में कहा, "यह जगह बेहद अनूठी है और यहां का माहौल बहुत अच्छा लगता है। मैं इस स्थान पर प्रस्तुति देने के लिए उत्सुक हूं।" यह महोत्सव 25 से 27 अगस्त के बीच होगा।