पुलिस के सामने बदमाशों के हौंसले पस्त

पुलिस ने एक बार फिर बदमाशों के हौसले पस्त कर दिया जोकि एक हवाला कारोबारी से लूट करने की योजना बना रहे थे

Update: 2018-04-08 15:06 GMT

गाजियाबाद। पुलिस ने एक बार फिर बदमाशों के हौसले पस्त कर दिया जोकि एक हवाला कारोबारी से लूट करने की योजना बना रहे थे इससे पहले यह इस लूट की योजना को सफल बनाते कि इससे पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया और उनको हथियारों के साथ दबोच लिया।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेसवार्ता में बताया कि साहिबाबाद थाना प्रभारी राकेश कुमार अपनी टीम के साथ भोपुरा तिराहे पर जांच कर रहे थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कोयल एन्क्लेव के पीछे सात बदमाश लूट की योजना बना रहे है जिस पर थाना प्रभारी के नेतृव में उप निरीक्षक अंजनी कुमार अपनी टीम के साथ उस जगह की घेराबन्दी की ओर उनको पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि जब हमने इनकी गिरफ्तारी की तो पुलिस को मौके से इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल .32 बोर का, एक सीएमपी .32 बोर, दो  सीएमपी 315 बोर, दो चाकू, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस ओर एक लूट की योजना में शामिल चोरी की क्यूलिस गाड़ी बरामद हुई है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इन बदमाशो ने दो दिन पहले दिल्ली के हवाला कारोबारी की रेकी की थी और इन सातों बदमाशों ने बनाई थी लूट की योजना ओर इन्होंने इसलिए कटरा जिला शाहजानपुर से एक क्यूलिस गाड़ी की चोरी की थी। जिसको यह हवाला कारोबारी से लूट करने के बाद अपनी बोलेरो गाड़ी से निकल जाने की योजना थी। इसलिए दो दिन पहले गैंग लीडर गुड्डू यादव रास्ते की रेकी करके गया था।

गैंग लीडर पूर्व में भी जा चुका है जेल 

पुलिस के मुताबिक हवाला कारोबारी से लूट की योजना बनाने वाले गैंग लीडर गुड्डू यादव पहले भी तिहाड़ जेल जा चुका है ओर वहां उसकी और अन्य बदमाशों से मुलाकात हुई थी जेल से आने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी। 

इस गैंग के सभी साथी पहले भी जेल जा चुके है। पकड़े गए शातिर बदमाश गुड्डू, बुधपाल, मनोज, अखिलेश, संजीव, अमित, जयंत कुमार मिश्रा है यह सभी शातिर किस्म के लुटेरे है और इनके पकड़े जाने से पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News