छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण की सात सीटो पर 5 बजे तक 64.03 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण की सात लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 64.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान शान्तिपूर्वक जारी;
रायपुर । छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण की सात लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक 64.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान शान्तिपूर्वक जारी है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे एवं राज्य के आखिरी चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे शुरू मतदान शान्तिपूर्ण जारी है।मतदान के पहले चार घंटे में 27.29 प्रतिशत मतदान हो चुका है।मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा।मतदान के प्रति लोगो में काफी उत्साह होने की खबरें सभी सातो क्षेत्रों से मिली हैं।
राजधानी रायपुर में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर कतार लगी देखी गई।मतदान केन्द्रों पर पुरूषों के साथ ही महिलाओं की भी भारी भीड़ देखी गई है।भीषण गर्मी के बावजूद लोगो में मतदान के प्रति लोगो का उत्साह बना हुआ है।राजधानी सहित सभी क्षेत्रों में ईवीएम मशीनों की खराबी की खबरें मिली है लेकिन उसे बदल कर मतदान शुरू करवा दिया गया। इन सीटो पर कुल 123 उम्मीदवार मैदान में है।रायपुर एवं बिलासपुर सीटो पर 25-25,रायगढ़ में 14,कोरबा में 13,जांजगीर चापा में 15,दुर्ग में 21 एवं सरगुजा में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।