शराब माफियों के खिलाफ पुलिस ने कसा नकेल
पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जिसमें शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तस्करो को पकड़ा जिसमें पहला मामला थाना इंदिरापुरम का है;
गाजियाबाद। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जिसमें शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तस्करो को पकड़ा जिसमें पहला मामला थाना इंदिरापुरम का है जहां पुलिस ने जांच के दौरान
वसुंधरा से.-2 में 48 नाजायज हरियाणा मार्क की शराब के साथ शरद चौहान को पकड़ा। दूसरा मामला थाना लोनी का है जहां पुलिस ने जांच के दौरान रेलवे रोड तिराहे से एक अभियुक्त सराफत पुत्र मोहमद हसन को पकड़ा जिसके पास से पुलिस को 30 पेटी अवैध हरियाणा मार्क की शराब को एक कार में लेकर जाते समय पुलिस ने पकड़ा।
तीसरा मामला ट्रोनिका सिटी का है जहां पुलिस ने जांच के दौरान नसीब विहार गेट के पास से अभिषेक निवासी खब्जा पार्क को पकड़ा जिसके पास से पुलिस को नाजायज अवैध शराब के 96 बोतलें बरामद हुई।
चौथा मामला थाना मसूरी का है जहां भी पुलिस ने कुसलेरिया की पुलिया से एक अभियुक्त को 45 अवैध हरियाणा मार्क की सराब के साथ पकड़ा।
आपको बता दे कि पुलिस होली के त्योहार के चलते शराब तस्करी करने के खिलाफ अभियान चलाने जिले में शराब तस्करी करने वालो के बीच इस करवाई से हड़कंप मचा हुआ है।