पीयूष गोयल से बेरहामपुर और सूरत के बीच दो नई रेलगाड़ियां चलाने का नवीन पटनायक ने किया अनुरोध
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज रेलमंत्री पीयूष गोयल से बेरहामपुर और सूरत के बीच दो नई रेलगाड़ियां चलाने का अनुरोध किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-28 16:53 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज रेलमंत्री पीयूष गोयल से बेरहामपुर और सूरत के बीच दो नई रेलगाड़ियां चलाने का अनुरोध किया।
गोयल को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत में पॉवरलूम, रंगाई और प्रिंटिंग, हीरा कटाई और अन्य कारोबारों में बड़ी संख्या में ओडिशा के श्रमिक कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कार्यस्थल और मूल स्थान यानी सूरत और बेरहामपुर के बीच एक दैनिक रेल सेवा की आवश्यकता है।