जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ दिसम्बर को

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आगामी नौ दिसम्बर को दीवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा;

Update: 2017-11-30 11:12 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आगामी नौ दिसम्बर को दीवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि यादव ने आज यहां बताया कि आगामी नौ दिसम्बर को प्रातः 10 बजे दीवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

यादव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नहीं आये हैं उनका निस्तारित किया जाये। साथ ही (प्रीलीटिगेशन स्तर पर) एन.आई. धारा, विद्युत एवं जलकर, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना, वैवाहिक, श्रम, भूमि अध्याप्ति, विद्युत, जलकर वाद, सेवानिवृत्तिक परिलाभों से सम्बन्धित मामले, राजस्व, सिविल समेत अन्य प्रकार के सुलह-समझौते के योग्य वादों का निस्तारण लोक अदालत में करा सकते हैं।

उन्होंने वादकारियों से अपील की है कि लम्बित वादों का निस्तारण नौ दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करायें।
 

Tags:    

Similar News