नामदार पर हार की जिम्मेदारी नहीं आने देना चाहती कांग्रेस: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून भी खत्म करना चाहती;

Update: 2019-05-15 19:02 GMT

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नतीजों की तैयार भी शुरु कर दी है। हार के बाद उसका ठीकरा किसके सिर पर फोड़े इसकी तैयारी कांग्रेस कर रही है। नामदार को बचाने के लिए क्या किया जाए इसके लिए वहां अभ्यास चल रहा है

PM Modi addresses public meeting at Deoghar, Jharkhand. Dial 9345014501 to listen LIVE. #AbkiBaar300Paar https://t.co/qFo6TCnMcG

— BJP (@BJP4India) May 15, 2019

कांग्रेस ने नतीजों की तैयार भी शुरु कर दी है।

हार के बाद उसका ठीकरा किसके सिर पर फोड़े इसकी तैयारी कांग्रेस कर रही है।

नामदार को बचाने के लिए क्या किया जाए इसके लिए वहां अभ्यास चल रहा है: पीएम मोदी #AbkiBaar300Paar pic.twitter.com/ljLHC4zJ0K

— BJP (@BJP4India) May 15, 2019


 

 प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला ,कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून भी खत्म करना चाहती है।कांग्रेस पत्थरबाज़ों, आतंकियों और उनके समर्थकों, नक्सलियों और उन्हें खाद पानी देने वालों को खुली छूट देना चाहती है।भाजपा इन्हें ऐसा कतई करने नहीं देगी। हम नई रीति, नई नीति पर चल रहे हैं

बाबाधाम का विकास करने के लिए और यहां सुविधाओं का विकास करने के लिए हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

यही कारण हैं कि यहां रेल और रोड के साथ एयरपोर्ट पर भी काम किया जा रहा है: पीएम मोदी, देवघर, झारखंड में #AbkiBaar300Paar pic.twitter.com/7i0aQrp5O3

— BJP (@BJP4India) May 15, 2019


 

पीएम मोदी ने कहा कि पांचवे चरण के बाद ही नामदार परिवार के दो सबसे करीबी दरबारियों ने अपनी तरफ से बैटिंग शुरु कर दी है। वरना इनकी हिम्मत नहीं है कि कप्तान से पूछे बिना मैच खेलने उतर जाए। एक नामदार के गुरु हैं, उन्होंने सिखों की भावनाओं की मजाक उड़ाते हुए कहा- हुआ तो हुआ

प्रधानमंत्री ने कहा कि घोटाले का एक दाग हमारी सरकार पर नहीं है और जब ये बात मैं बाबा धाम में कह रहा हूं तो मुझे गर्व हैं कि उनके इस भक्त को ईमानदार सरकार का नेतृत्व करने का देश की जनता ने सौभाग्य दिया है

पीएम मोदी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ हम झारखंड के विकास के लिए समर्पित हैं।वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों के साथ खड़े हैं।लेकिन हमारा स्पष्ट मत है कि हम देश में एक-एक घुसपैठिए की पहचान करेंगे

 

Full View

Tags:    

Similar News