भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 1ऑपरेटर की मौत

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को भूस्खलन से एक शख्स की मौत हो गई;

Update: 2018-10-30 12:41 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को भूस्खलन से एक शख्स की मौत हो गई। भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

दिग्दोल क्षेत्र में पहाड़ी इलाके में भूस्खलन के चलते पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर जेसीबी मशीन के एक ऑपरेटर की मौत हो गई। 

पर्यटकों को जम्मू एवं श्रीनगर नियंत्रण कक्ष से संपर्क किए बिना कोई यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। 

परिवहन विभाग के अधिकारी ने कहा, "भूस्खलन का मलबा हटाने और राजमार्ग को साफ करने के लिए कर्मियों और मशीनों को भेजा गया है।"
 

Tags:    

Similar News