रूबी ट्रिची वॉरियर्स के मेंटर होंगे जॉन्टी रोड्स
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को इंडिया सीमेंट्स तमिलनाडु प्रीमियर लीग की टीम रूबी ट्रिची वॉरियर्स का मेंटर और ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 11:48 GMT
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को इंडिया सीमेंट्स तमिलनाडु प्रीमियर लीग की टीम रूबी ट्रिची वॉरियर्स का मेंटर और ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया।
आयोजकों ने रविवार को इसकी घोषणा की। रोर्ड्स सात अगस्त से टीम के साथ जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट, 245 वन डे खेलने वाले रोड्स को दुनिया का सार्वकालिक महानतम क्षेत्ररक्षक माना जाता है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोड्स बतौर कोच क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और अब वह टीएनपीएल से जुड़ गए हैं। टीएनपीएल की टीम रूबी ट्रिची वॉरियर्स के कप्तान तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज वी. इंद्रजीत हैं, जबकि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तेज गेंदबाज टीनू योहानन टीम के कोच हैं।