जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर कार में अचानक लगी आग
राष्ट्रीय राजधानी के लाेदी रोड थानार्न्तगत जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर आज एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल गयी।;
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के लाेदी रोड थानार्न्तगत जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर आज एक कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल गयी।
गाड़ी के चालक ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी चरणजीत सिंह ने यूनीवार्ता को बताया कि वह अपनी सैंट्रो कार (डीएल 2सी डब्ल्यू 2708) में सीएनजी भराने के बाद जनपथ आ रहे थे तभी जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा। वह जैसे ही गाड़ी रोककर उससे बाहर निकले कि गाड़ी में आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते गाड़ी धू धू कर जलने लगी।
हादसे के कारण सड़क पर यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा। चरणजीत ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन दमकल गाड़ी को पहुंचने में आधा घंटा लग गया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
दमकल ने सुलगती गाड़ी पर पानी की बौछार करके उसे बुझाया।आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।