परमात्मा से भी बड़ा गुरू : इंदुभवानंद
जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर में बड़े भक्तिमय माहौल में भगवती राजराजेश्वरी और गुरु पूजन आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ;
रायपुर। रविवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम एवं भगवती राजराजेश्वरी मंदिर में बड़े भक्तिमय माहौल में भगवती राजराजेश्वरी और गुरु पूजन आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
आज के इस विशेष पूजा एवं आरती में रायपुर-दुर्ग संभाग के आयुक्त ब्रजेश मिश्रा, एम.एल.पांडेय, रिद्धिपद, रजिस्ट्रार एस. के.साहू, ज्ञानेंद्र शर्मा, महेंद्र तिवारी, गौतम मिश्रा, रत्नेश शुक्ला, ज्ञानेंद्र पांडेय, हर्षित तिवारी, सचिन, सत्यजीत राय, कृष्ण तिवारी, जगन्नाथ साहा, नरसिंह चंद्राकर, ज्योति नायर, अरुण उपाध्याय, सचिन तिवारी, ओम नारायण तिवारी, वरुण झा, आयुष्मान झा, बोरियाकला के सरपंच व उपसरपंच गण एवं रायपुर शहर व संलग्न गांव के भक्तों ने मिलकर गुरु पूजन में लड्डू, किसमिस, सेव, आम, नाशपाती, केला से अर्चन किये एवं आरती किये साथ ही पुष्पांजलि अर्पित किए।
इस शुभ अवसर पर ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने सभी भक्तों से कहा कि परमात्मा से बड़ा गुरु होता है और प्रत्येक के जीवन मे एक गुरु का होना चाहिए जिनके द्वारा दिखाए मार्ग पर वे चले और उनकी कही हुई बातों को माने। गुरु की सेवा से ही परमात्मा खुश होते हैं और भक्तों को जीवन मे सुख के साथ साथ सफलताएँ मिलती है। इसके पश्चात सभी भक्तों ने भंडारे में सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण किये।