युवती ने शरीर पर मिट्टी तेल डाला, पड़ोसी ने लगा दी आग
शरीर में मिट्टीतेल डालकर घर से बाहर निकली युवती पर पड़ोसी आरोपी ने माचिस मारकर आग लगा दी। इस घटना में युवती बुरी तरह झुलस गई......;
बिलासपुर। अपने शरीर में मिट्टीतेल डालकर घर से बाहर निकली युवती पर पड़ोसी आरोपी ने माचिस मारकर आग लगा दी। इस घटना में युवती बुरी तरह झुलस गई। जिसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जाता है कि सकरी के परसदा में रहने वाला आरोपी पहाड़ी परिवार के लोग कल शाम युवती के भाई से मारपीट कर रहे थे। युवती अपने भाई को बचाने गई तब आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी।
गुस्से से युवती घर के अंदर गई और अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर बाहर आ गई तभी एक युवक ने माचिस मारकर उसे जिंदा जला दिया। घर वालों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया तब तक 93 प्रतिशत युवती झुलस चुकी थी। युवती के बयान पर आरोपी पहाड़ी परिवार के पांच लोगों पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।
तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सकरी क्षेत्र के ग्राम परसदा में रहने वाले जीवन पात्रे के पुत्र की कल शाम पड़ोस में रहने वाले आरोपी सन्नी पहाड़ी, दुर्गा पहाड़ी, रवि पहाड़ी और अचेल पहाड़ी ने पुराने विवाद पर पिटाई कर रहे थे।
इस बीच जीवन पात्रे की 21 वर्षीय पुत्री रिंकी पात्रे अपने भाई को बचाने आई तभी आरोपियों ने युवती की भी पिटाई कर दी। गुस्से में युवती घर के अंदर गई और अपने शरीर में मिट्टी तेल डालकर बाहर आ गई। और आरोपियों से बोलने लगी अब मारो मुझे इस दौरान आरोपी सन्नी पहाड़ी माचिस लेकर युवती के पास पहुंचा और उसे आग के हवाले कर दिया।
युवती जब धू-धूकर जलने लगी तब भाई एवं परिवार के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया तब तक युवती बुरी तरह झुलस चुकी थी। परिवार के लोग तत्काल पुत्री को लेकर श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित ट्रामा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तारबाहर पुलिस ने युवती का बयान दर्ज करने के बाद डायरी को चकरभाठा थाना भेजा। जहां पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।