पाकिस्तान- अफगानिस्तान की सीमा क्षेत्र में विस्फोट से चार सैन्यकर्मी मारे गए

 अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में अमेरिकी-कनाडाई परिवार के अपहर्ताओं की तलाश कर रहे पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और तीन सैनिकों सहित चार सैन्यकर्मी मारे;

Update: 2017-10-16 17:59 GMT

इस्लामाबाद।  अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में अमेरिकी-कनाडाई परिवार के अपहर्ताओं की तलाश कर रहे पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और तीन सैनिकों सहित चार सैन्यकर्मी मारे गए।

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि सैन्य कर्मियों पर यह हमला कल कुर्रम कबायली जिले में किया गया। इस हमले में एक अधिकारी और तीन सैनिक मारे गये तथा तीन अन्य घायल हो गये। ये सैन्य कर्मी अमेरिकी नागरिक कैटलन कोलमन, उसके कनाडाई पति जोसुआ बोयल और तीन बच्चों के अपहर्ताओं की तलाश कर रहे थे।

इस परिवार को बुधवार को मुक्त करा लिया गया था। स्थानीय सरकारी अधिकारी बशीर खान ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते द्वारा रास्ते की स्कैनिंग किए जाते समय विस्फोटक सामग्री में धमाका हो गया और सेना की एक टीम के मौके पर पहुंचने पर दो अन्य बमों में विस्फोट हो गया।

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली है। कोलमन और बोयल परिवार का 2012 में अफगानिस्तान में हक्कानी आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था।
Full View

Tags:    

Similar News