नोटों की नकली गड्डियां बरामद

राजस्थान में सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नोटों की असली गड्डियों के बीच कागज के टुकड़े लगा लोगो के साथ ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-08-31 12:19 GMT

भरतपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नोटों की असली गड्डियों के बीच कागज के टुकड़े लगा लोगो के साथ ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात पुलिस ने एक स्कोर्पियो गाड़ी से असली नोटों के बीच उसी साइज के कागज की अनेक गड्‌डी बरामद की है। कुस्तला चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल जनार्दन ने इस सम्बंध में अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे मानटाउन थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह ने वाहन की तलाशी में एक बैग में नोटों जैसी कागज की कतरन से बना करीब एक करोड़ 18 लाख का दिखने में हुबहू असली नोट के बंडलों जैसा बंडल बरामद किया। 

सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने हर नोट की गड्डी के ऊपर असली 2000 ,500, 100 के असली नोट लगा रखे थे। दोनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह दोनों ही आरोपी किसी के साथ ठगी करने वाले थे या माफिया के साथ नकली नोट का धंधा करने से भी इनके तार जुड़े होने का अंदेशा है। दोनों आरोपी गांव बहरावंडा खुर्द गांव के रहने वाले हैं और सवाई माधोपुर में कार डेकोरेशन का कार्य करते हैं। 

Tags:    

Similar News