इटावा में स्कूल में पढ़ाई के समय शिक्षकों के मोबाइल फोन लगी रोक

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाई के समय सुबह साढे आठ बजे से एक बजे तक मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया;

Update: 2019-07-03 16:04 GMT

इटावा । उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाई के समय सुबह साढे आठ बजे से एक बजे तक मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) राजा गणपति आर ने  आज यहॉ बताया कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षण कार्यो को बेहतर करने के लिहाज से मोबाइल फोन के प्रयोग पर सुबह साढे आठ बजे से एक बजे तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यदि ऐसा करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक अब स्कूलों में निर्धारित परिधान पहन कर आयेंगे। उन्होंने बताया कि सीडीओ ने शिक्षकों के लिये परिधान को लेकर जो आदेश जारी किया है उसका शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके ब्लाक में शिक्षक निर्धारित परिधान में ही स्कूल पहुंचें। 

प्राइमरी शिक्षा को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार हर कोशिश में लगी है । सरकार की मंशा के अनुसार यहां जिले में तैनात अधिकारी भी शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को अलग अलग तरीके अपना रहे हैं । स्कूलों में समय पर शिक्षकों की हाजिरी चेक करने को जहां एक ओर बच्चों के साथ शिक्षकों को सेल्फी अपने विभाग के गु्रप पर भेजनी है वहीं शिक्षकों के परिधान को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है ।

Full View

 

Tags:    

Similar News