चिकित्सकों से मारपीट का दिखा असर अस्पताल में सेवाएं प्रभावित

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को एक युवती को उपचार के लिए अस्पताल की आपातकालीन विभाग में लाया गया;

Update: 2017-07-13 17:32 GMT

नोएडा(देशबन्धु)। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को एक युवती को उपचार के लिए अस्पताल की आपातकालीन विभाग में लाया गया। आपातकालीन विभाग में लाने के बाद मामला ऐसा बिगड़ा कि स्वास्थ्य कर्मियों और परिजनों में मारपीट हो गई। कर्मचारियों का आरोप है कि तीमारदारों ने चिकित्सकों के साथ मारपीट करने के साथ काफी दुर्व्यवहार भी किया।

अफरातफरी के बीच पहुंचे पुलिस बल ने परिजनों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक मंजू नाम की युवती ने मंगलवार रात को जहर खा लिया था। जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों और कर्मचारियों ने गले में पाइप डालकर जहर बाहर निकालने का प्रयास किया। तभी मंजू का पति शराब पीकर आपातकालीन विभाग के अंदर पहुंचा। जहां उसने चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

गुस्साएं कर्मचारियों ने हड़ताल कर आपातकालीन समेत सभी सेवाएं ठप कर दीं और धरने पर बैठ गए। जिसके बाद अस्पताल कर्मी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करने लगे।

वहीं कुछ चिकित्सकों की ओर से पुलिस बुलाए जाने की भी मांग की गई। वहीं अस्पताल प्रशासन ने धरने पर बैठे चिकित्सकों और कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की धमकी देते हुए काम पर लौटने और धरना खत्म करने की बात कही। 

Tags:    

Similar News