ट्विटर को नकारात्मक मानते हैं एड शीरन
गायक एड शीरन ट्विटर को नकारात्मक मानते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-16 12:52 GMT
लंदन। गायक एड शीरन ट्विटर को नकारात्मक मानते हैं। उनका मानना है कि जब से उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट किया है, तब से उनेक जीवन में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है। शीरन ने 'फोन से दूरी बनाने' के दूसरे साल का जश्न मनाया।
अपने बारे में और अपने संगीत के बारे में ट्रोल किए जाने पर परेशान होकर शीरन ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था।
शीरन ने 'दसन डॉट कॉ डॉट यूके' को बताया, "ट्विटर पर जो भी टिप्पणियां होती हैं, वे बेहद नकारात्मक होती हैं। किसी चीज की भी खुशी नहीं जाहिर की जाती।"
उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में उनेक जीवन में बड़े पैमाने पर सुधार आया है।