उप्र : पहाड़ पर बिजली गिरने से बारूद में विस्फोट, 1 मजदूर की मौत 2 घायल

 उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के डहर्रा पहाड़ पर बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से वहां बिछे बारूद में विस्फोट हो गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई;

Update: 2019-07-25 12:55 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के डहर्रा पहाड़ पर बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से वहां बिछे बारूद में विस्फोट हो गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। खनिज अधिकारी रणवीर सिंह ने गुरुवार को बताया, "डहर्रा पहाड़ का गाटा संख्या-339 पत्थर खनन के लिए आठ लोगों को आवंटित की गई है। बुधवार को पत्थर तोड़ने के लिए पहाड़ पर बारूद बिछाया गया था। उसी बीच हल्की बारिश के दौरान पहाड़ के ऊपर वज्रपात (आकाशीय बिजली) होने से बारूद में विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आकर मजदूर भूमेश (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मजदूर राजू पाल (30) और मुन्ना (25) घायल हो गए। इनमें राजू के पैर का पंजा क्षतिग्रस्त हो जाने से उसकी हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।"

उन्होंने आगे बताया, "किस आवंटी के क्षेत्र में विस्फोट हुआ है, इसकी जांच कराई जा रही है। पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।"
 

Full View

Tags:    

Similar News