'जाने भी दो यारो' के निर्देशक कुंदन शाह नहीं रहे
'जाने भी दो यारो' और 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों के निर्देशक कुंदन शाह का शनिवार सुबह निधन हो गया
By : एजेंसी
Update: 2017-10-07 16:45 GMT
मुंबई। 'जाने भी दो यारो' और 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों के निर्देशक कुंदन शाह का शनिवार सुबह निधन हो गया। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। वह 69 वर्ष के थे।
शाह ने एक रिश्तेदार ने कहा, "उनकी सुबह नींद में ही मौत हो गई।"
लेखक-अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक के अनुसार, शाह का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वह 'जाने भी दो यारो' के संवाद लिखने के साथ इसमें अभिनय भी कर चुके हैं।
'नुक्कड़' और 'वागले की दुनिया' जैसे टेलीविजन धारावाहिक पेश करने वाले शाह 19 अक्टूबर को 70 वर्ष के हुए थे।