आयोग ने प्रेम विवाह करने वाले जोड़े से अमानवीय व्यवहार पर आयोग संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने अलीराजपुर जिले में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े से अमानवीय व्यवहार करने की घटना;

Update: 2018-08-03 17:51 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने अलीराजपुर जिले में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े से अमानवीय व्यवहार करने की घटना सहित पांच मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

आयोग से आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीराजपुर के हरदासपुर गांव में अपनी मर्जी से शादी करने पर जाति पंचायत ने युवा जोड़े को मूत्र पिलाया था और खंभे से बांधकर मारपीट की थी। इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।

आयोग ने भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में युवक-युवती को जिंदा जलाकर फेंकने के मामले में संज्ञान लेकर भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रतिवेदन तलब किया है। भोपाल, हरदा और सीहोर के तीन अन्य मामलों में भी आयोग ने जवाब मांगा है।

Tags:    

Similar News