पुलिस आरक्षक का शव तालाब से बरामद

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने अपने महकमे से चार दिन पहले बर्खास्त किए गए एक आरक्षक का शव तालाब से बरामद किया है;

Update: 2017-09-26 14:34 GMT

बैतूल।  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने अपने महकमे से चार दिन पहले बर्खास्त किए गए एक आरक्षक का शव तालाब से बरामद किया है।

पुलिस का मानना है कि अवसाद के चलते आरक्षक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। झल्लार पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम बासनेर खुर्द में सोमवार को एक व्यक्ति का शव तालाब में पड़ा मिला।

मृतक की शिनाख्त राजेश धोटे (45) के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक राजेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। अपने कार्य में लापरवाही और समय पर ड्यूटी नहीं करने के कारण राजेश को 21 सितम्बर को ही सेवा से बर्खास्त किया गया था।

एक साल से वह ड्यूटी से बिना सूचना के गैरहाजिर था, इसी के चलते उसे बर्खास्त किया गया था। इन्हीं कारणों से वह मानसिक अवसाद से घिर गया था। संभवतः उसने इन्हीं कारणों से यह कदम उठाया।
 

Tags:    

Similar News