तालाब से बालक का शव बरामद

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के मोहाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने बालक की हत्या कर दी जिसका शव गांव के पास तालाब से बरामद किया गया;

Update: 2018-05-01 11:49 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के मोहाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने बालक की हत्या कर दी जिसका शव गांव के पास तालाब से बरामद किया गया है । 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बर्डपुर गांव से एक दिन पहले 12 वर्षीय जितेंद्र लापता हो गया था। जितेन्द्र का शव कल शाम गांव के पास तालाब से बरामद किया गया । उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई । हत्या के बाद उसकी आंखें भी फोड़ दी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि परिजनों ने जितेन्द्र के गुम होने पर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस हत्या का कारण आपसी रंजिश मानकर विवेचना कर रही है । 

Tags:    

Similar News