उप्र : शाहजहांपुर में 350 दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हेल्पलाइन संस्था ने 350 दिव्यांगों को मंगलवार को कृत्रिम अंग बांटे, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।;
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हेल्पलाइन संस्था ने 350 दिव्यांगों को मंगलवार को कृत्रिम अंग बांटे, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। मंगलवार को जलालाबाद मार्ग पर स्थित एक निजी कैंपस में हेल्पलाइन संस्था द्वारा एक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराकर गंभीर बीमारियों के लिए बनाए गए अलग-अलग काउंटरों पर जाकर अपना इलाज कराया और मुफ्त में दवा प्राप्त की। इस दौरान नेत्र, कान, पेट, दांत और त्वचा आदि की बीमारियों से ग्रस्त लोगों ने अपना इलाज कराया।
हेल्पलाइन संस्था के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, "कुल 350 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बांटे गए हैं। इसके अलावा दिव्यांगों को बैसाखी तथा छड़ी आदि निशुल्क वितरित की गई हैं।"
उन्होंने बताया, "संस्था साल में कई बार ऐसा आयोजन करती है, जिसमें गरीब लोगों की सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है। उन्हें नेत्र संबंधी जांच के साथ ही मुफ्त में चश्मे, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और तिपहिया वाहन भी उपलब्ध कराए जाते हैं।"