एयरएशिया इंडिया ने शुरू की ‘डोर टू डोर’ बैगेज सेवा
निजी विमान सेवा कंपनी एयरएशिया इंडिया ने दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डों पर ‘डोर टू डोर’ बैगेज सेवा की शुरुआत की है;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-18 16:50 GMT
नयी दिल्ली । निजी विमान सेवा कंपनी एयरएशिया इंडिया ने दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डों पर ‘डोर टू डोर’ बैगेज सेवा की शुरुआत की है।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह सेवा शुरू करने वाली वह देश की पहली विमान सेवा कंपनी है। ‘एयरएशिया फ्लाईपोर्टर’ के नाम से शुरू की गई इस सेवा के तहत यात्रियों के घर से उनका चेक्डइन बैगेज लेने और गंतव्य पर उनके घर तक बैगेज पहुँचाने का विकल्प होगा।
एक तरफ की सेवा का शुल्क 500 रुपये होगा। उड़ान के समय से 24 घंटे पहले इसके लिए पंजीकरण किया जा सकता है। हर बैगेज पर पाँच हजार रुपये का बीमा भी होगा। जल्द ही मुंबई में भी यह सुविधा दी जायेगी।