खोई राजनीतिक जमीन को पाने में जुटी आप
आम आदमी पार्टी ने अपनी राजनीतिक जमीन को दोबारा मजबूत करने के लिए हर इलाके में करीबन तीन हजार मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं तो जल्द ही सात सौ मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों की और तैयारी है;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपनी राजनीतिक जमीन को दोबारा मजबूत करने के लिए हर इलाके में करीबन तीन हजार मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं तो जल्द ही सात सौ मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों की और तैयारी है।
अभियान 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' होगा और लक्ष्य पार्टी दिल्ली में हर बूथ पर मजबूत हो ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके। न साथ ही आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि अब वह लैंड-पूलिंग-पॉलिसी को भी पक्ष में भुनाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों से बात करेंगे इसकी शुरूआत 25 मई को मटियाला एंव नजफगढ़ क्षेत्र में किसानों से होगी।
किसानों ने इस नीति की प्रंशसा की साथ ही देहात की समस्याओं से भी अवगत करवाया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 89 गांव शहरी होने के बाद आम आदमी पार्टी को सब स्टेशन, स्टेडियम, इंस्ट्रियल क्षेत्रों, आवासीय इकाइयों, होस्टल्स, स्कूलों आदि के लिए डीडीए से विकास कार्यों के लिए जमीन खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
इतना ही नहीं केजरीवाल मटियाला और नजफगढ़ के बाद नरेला और दूसरे इलाकों में भी किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में जाएंगे। पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सभी को एक बूथ पर संगठन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी जिसके तहत मैंने खुद दिल्ली संयोजक होने के नाते अपनी विधानसभा बाबरपुर में बूथ नम्बर 139 पर संगठन बनाने की ज़िम्मेदारी ली है।
उन्होने बताया कि 'दिल्ली के सभी 3700 पॉलिंग स्टेशन पर हमारे मंडल अध्यक्ष नियुक्त होंगे जिसमें से तीन हजार मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं और बाकि बची 700 नियुक्तियां भी एक-दो दिन में कर दी जाएंगी।
आने वाले दिनों में सभी विधानसभाओं में जिला अध्यक्षों के साथ विधायकों, पार्षदों और पार्षदों के उम्मीदवार रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी और 15 जून तक सभी 13,372 बूथों पर क्षेत्रीय अध्यक्षों की नियुक्तियां कर ली जाएंगी और 15 जून के बाद दूसरे चरण में राजधानी के हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग तारीखों को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सभी को एक बूथ पर संगठन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी मैंने बूथ नम्बर 139 पर संगठन बनाने की जिम्मेदारी ली है : गोपाल राय