द. अफ्रीका में कोरोना से 94 और मौतें
दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 94 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,831 हो गई है।;
केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 94 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,831 हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका में यह एक दिन में कोरोना वायरस से होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जवेली मखीजे ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3,825 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,715 हो गई। देश में अब तक 47,825 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुये हैं।
दक्षिण अफ्रीका में रेस्तरां, ब्यूटी सैलून, सिनेमा, कैसिनो के फिर से खोलने और नन-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट के फिर से शुरू करने की राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की घोषणा के दो दिनों बाद कोरोना वायरस से संबंधित ये भयावह आंकड़ें सामने आये हैं।
श्री रामाफोसा की इस घोषणा से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के और फैलने की आशंका बढ़ गई है।