द. कोरिया में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले
दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड 19) के संक्रमण के 42 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 12,757 हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-29 09:48 GMT
सोल । दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड 19) के संक्रमण के 42 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 12,757 हो गयी।
योनहप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं है।
देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के स्थानीय संक्रमण और बाहरी मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जतायी है। अधिकारियों को आशंका है कि गर्मी के मौसम में इस महामारी की दूसरी लहर सामने आ सकती है।