विद्यार्थियों के खातों में अब तक जमा नहीं हुई टैबलेट की राशि
राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालयों में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सूचना क्रांति के तहत मिलने वाले टैबलेट की राशि छात्रों के एकाउंट में देनेे की घोषणा की गई थी......
बिलासपुर। राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालयों में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सूचना क्रांति के तहत मिलने वाले टैबलेट की राशि छात्रों के एकाउंट में देनेे की घोषणा की गई थी। लेकिन अब तक छात्रों के खातों में टैबलेट की राशि नहीं आई है। इसी के विरोध में आज छ.ग. छात्र संगठन जोगी के छात्रों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया।
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने आज अपर कलेक्टर के डी कुजांम को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को पिछले सत्र में टैबलेट देने की घोषणा की गई थी परंतु बाद में यह निर्णय लिया गया कि पिछले सत्र के सभी विद्यार्थियों के एकाउंट में टैबलेट की रकम जमा कर दी जाएगी। परंतु टैबलेट की रकम अधिकांश विद्यार्थियों के खातों में नहीं आई है। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग पाण्डेय ने अपर कलेक्टर से यह मांग की है कि जल्द से जल्द सभी विद्यार्थी जो पिछले सत्र 2015-16 में अंतिम वर्ष में अध्ययरत थे उनके खातों में टैबलेट की रकम जमा की जाए जवाब में अपर कलेक्टर ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि यह राशि उन सभी छात्र-छात्राओं के खातों में पहुंचे।
ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन के शहर जिलाध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, अरूण नथानी, मनीष मिश्रा, सनसूर्या, सौरभ मिश्रा, सचिन सूर्या, राज शर्मा,हरीश पांडेय, समर्थ मिरानी, कोमल पासी, कल्याणी सिंह, सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


