आठ माह से नहीं मिली पेंशन योजना की राशि
तखतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सैदा में हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि पिछले 8 माह से नहीं मिली

बिलासपुर। तखतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सैदा में हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि पिछले 8 माह से नहीं मिली। काफी संख्या में ग्रामीणों ने आज जनदर्शन में कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
ग्राम पंचायत सैदा के ग्रामीण काफी संख्या में आज दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने बताया कि सैदा में पिछले माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन तथा विकलांग पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि हितग्राहियों को अप्राप्त है।
गांव के सरपंच सचिव द्वारा पेंशन हितग्राहियों की जानकारी बनाकर जनपद पंचायत तखतपुर में जमा की जानी थी पर जानकारी जमा नहीं करने के कारण हितग्राहियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है। वहीं सरपंच से जानकारी लेने पर जवाब नहीं दिया जाता। ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई कर पेंशन दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रभु कुमार, चैतनाम मंदाकनी दुबे, बैसाखा बाई, चंदाबाई, ठेलऊराम मनहरण, ढेलाबाई, बहोरन, किरीत बाई काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


