यमुना में प्रदुषण के चलते अमोनिया की मात्रा बढ़ी
हरियाणा से राजधानी में प्रवाहित यमुना नदी के जल में प्रदूषण बढ़ने के चलते सोमवार को अचानक अमोनिया की मात्रा सामान्य से ज्यादा हो गई, जिसके चलते दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के तमाम जल उपचार संयंत्रों

नई दिल्ली। हरियाणा से राजधानी में प्रवाहित यमुना नदी के जल में प्रदूषण बढ़ने के चलते सोमवार को अचानक अमोनिया की मात्रा सामान्य से ज्यादा हो गई, जिसके चलते दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के तमाम जल उपचार संयंत्रों (डब्ल्यूटीपी) मे पानी का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
राजधानी के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति? कम दबाव पर रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक पानी में अमोनिया की मात्रा 0.99 पीपीएम निर्धारित है, जो प्रदुषण के चलते 1.6 पीपीएम तक जा पहुंची है। इसलिए हरियाणा ने दिल्ली को दिए जाने वाले कच्चे पानी की आपूर्ति घटा दी है और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) मे पीने के पानी का उत्पादन कम हो रहा है।
अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली के अलावा दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। गौरतलब है कि बीते 31 दिसम्बर की शाम को भी अचानक दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) ने काम करना बंद कर दिया था, जिसे अगले 48 घंटों में चालू किया जा सका था। ये संयंत्र पानी में घुले अमोनिया को साफ नहीं कर पा रहे थे।


