अटेम नदी पर बना अस्थायी पुल बहा अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग बंद
अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग में अटेम नदी पर बना अस्थायी पुल डायवर्सन के बहने से अम्बिकापुर- बिलासपुर मुख्य मार्ग बंद हो गया है
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग में अटेम नदी पर बना अस्थायी पुल डायवर्सन के बहने से अम्बिकापुर- बिलासपुर मुख्य मार्ग बंद हो गया है। पिछले दो महीने के अंदर बारिश की वजह से तीसरी बार उक्त डायवर्सन पुल बह गया है। विभाग द्वारा उक्त मार्ग चालू करने अब तक लगभग एक करोड़ रूपये फूंक दिया गया है, लेकिन नतीजा जस की तस बनी हुई है। रायपुर-बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग होकर अम्बिकापुर आना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 11 बजे तेज बारिश की वजह से शिवनगर के अटेम नदी पर बना अस्थायी पुल डायवर्सन का लगभग 50 मीटर का एरिया बह गया है। अस्थायी पुल का निर्माण सड़क बनाने वाली कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा किया गया था, जो कि बह गया।
नदी के तेज बहाव से बन रहे नवीन पूल के स्ट्रक्चर को भी क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि नेशनल हाइवे पर पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाने का काम जारी है। इससे पूर्व भी 29 जून से अगस्त माह तक दो बार पुल के बहने से आठ दिनों तक अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग बंद था। पुलिया बहने की खबर पर रात में ही उदयपुर तहसीलदार सुधीर खलखो, सब इंस्पेक्टर चेतन चंद्राकर मौके पर पहुंच वाहनों को डायवर्टेट मार्ग से आवागमन सुचारू कराया है।


