केरल बाढ़ राहत में 10 करोड़ रुपये देंगी अम्मा
माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) ने घोषणा की है कि उनका संगठन केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपये दान करेगा

नई दिल्ली। माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) ने घोषणा की है कि उनका संगठन केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपये दान करेगा। आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवी अम्मा ने अपने गृह राज्य के बारे में कहा, "यहां रोजाना भारी बारिश हो रही है। यहां हर दिन बारिश फिर से शुरू हो जाती है।
भारी बारिश के कारण यहां जान-मान की भारी हानि हो रही है। मेरा दिल उन परिवारों की तकलीफों को महसूस कर रहा है, जो अपने घरों और प्रियजनों को खो रहे हैं। हम उन्हें हर तरह से मदद करना चाहते हैं।"
संस्था की तरफ से जारी एक बयान में अम्मा ने कहा है, "प्रकृति इन दिनों संतुलन से बाहर है। हम बहुत स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि जलवायु किस प्रकार बदल रहा है। बरसात का मौसम नहीं होने पर भी, अक्सर बारिश होती है। गर्मी का मौसम लंबा और लंबा होता जा रहा है। कुछ स्थानों पर जहां पहले कभी हिमपात नहीं हुआ था, अचानक बर्फ गिर रही है। फसल गिर रहे हैं। पेड़ों पर फल टिक नहीं पा रहे हैं। हमें जागरूकता के साथ ध्यान से आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि हममें से प्रत्येक पर मां प्रकृति की रक्षा करने की जिम्मेदारी है।"
बयान के अनुसार, इस मौद्रिक दान के अलावा, कोच्चि स्थित अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर (अमृता अस्पताल) के चिकित्सकों और विशेषज्ञों के साथ-साथ कोल्लम और काल्पेटा में अमृता कृपा चैरिटेबल अस्पताल के विशेषज्ञों को भी अम्मा ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में भेजा है। वायनाड और अलप्पुझा जिलों में वे चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहे हैं और भोजन, कपड़े और कंबल वितरित कर रहे हैं।
माता अमृतानंदमयी मठ 2001 से ही आपदा राहत के लिए समर्पित है, और तब से आपदा राहत में 475 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान कर चुका है। पिछले साल अम्मा के आश्रम ने केरल राज्य के चक्रवात ओखी विशेष राहत कोष में दो करोड़ रुपये दान दिया था। ।
भारत में माता अमृतानंदमयी मठ इसके पहले चेन्नई (2015), जम्मू-कश्मीर (2014), उत्तराखंड (2013), कर्नाटक और आंध्र प्रदेश (2009), बिहार (2008), गुजरात (2006), मुंबई (2005) में बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर चुका है।


