अस्पताल में दवाई लिखने के डॉक्टर ने मांगे 50 रुपए
आमला।, देशबन्धु। पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र विवादों में घिरा हुआ है। कहीं लाखों का भ्रष्टाचार तो कहीं डाक्टरों की लापरवाही से नवजात शिशु की मृत्यु सुर्खियों में बनी हुई है,

महिला ने पैसे मांगने का लगाया आरोप
आमला।, देशबन्धु। पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र विवादों में घिरा हुआ है। कहीं लाखों का भ्रष्टाचार तो कहीं डाक्टरों की लापरवाही से नवजात शिशु की मृत्यु सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह आंखे मुंदे अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की बात कर रहा है। आए दिन अस्पताल में किसी न किसी पर कोई न कोई आरोप प्रत्यारोप लग रहे है । सोमवार को पीरमंजील निवासी अरीफा युशुफजइ पति अजीज युशुफजइ अपनी बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र उपचार करने पहुंची। उसने आरोप लगाया है कि यहां ड्यूटी पर उपस्थित डाक्टर ने बेटी के उपचार में लगने वाली दवाईयां लिखने के लिए पचास रूपये की मांग की है। अरीफा ने कहा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में जो दवाईयां है वहीं दे दो लेकिन ड्यूटी पर हाजिर डाक्टर नागवंशी ने अरीफा को कहा कि अस्पताल में दवाईयां खत्म हो गई है। बाहर से ही आपको दवाईया लाना पड़ेगा। डाक्टर से अरीफा ने कहा कि बाहर की दवाई लिखने के लिए आपकों पचास रूपये क्यो दे । हमने तो रोगी कल्याण समिति की पांच रूपये की रसीद कटाई है। अरीफा ने पचास रूपये की मांग पर आपत्ति जताते हुए उपस्थित डाक्टर से उनका नाम पूछा तो डाक्टर ने नाम बताना भी मुनासिब नही समझा । अरीफा ने बताया कि मेरी बेटी मरीयम को कुछ दिनों से सर्दी खासी बुखार है । मैं मरीयम का उपचार करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र आमला आज 11 बजे पहुंची थी। जहां डाक्टर नागवंशी ने बाहर की दवाई लिखने के लिए मुझसे पचास रूपये की मांग की । पचास रूपये न देने पर डाक्टर ने बेटी का उपचार करने से मना कर दिया। अरीफा ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी ।
मरीयम के पिता अजीज युशुफजइ उस वक्त बैतूल में थे अरीफा से जैसे ही चर्चा हुई तो अजीज आमला पहुंचे और डाक्टर से चर्चा करनी चाही तो डाक्टर ने उनसे मिलने से मना कर दिया। अजीज युशुफजइ ने कहा कि सरकारी अस्पताल में भी ड्युटी टाइम पर बैठकर डाक्टर मरीजों से पैसों की मांग कर रहे है। पैसे न देने पर मरीज का उपचार करने से मना कर रहे है । इन डाक्टरों पर उचित कार्यवाही होना चाहिए । अजीज युशुफजइ ने पैसे मांगने की शिकायत भी की है।


